साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए नए और ट्रेंडी ब्लाउज के बैक डिजाइन ढूंढ रही हैं? यह स्टोरी आपके लिए परफेक्ट है। हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ स्टाइलिश बैक डिजाइन लेकर आए हैं।
इस डिजाइन के ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह डिजाइन आजकल बेहद ट्रेंड कर रहा है।
महिलाओं को अपने ब्लाउज में डोरी लगवाना बेहद पसंद होता है, लेकिन आप इस वी नेक डोरी ब्लाउज को भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा।
ब्लाउज का यह डिजाइन पार्टी और शादी में महफिल की स्पॉट लाइट बनने के लिए बेस्ट है। डोरी ब्लाउज में चार चांद लगा रही है।
मटके के आकर का बैक ब्लाउज डिजाइन साड़ी को एक अलग ही लुक देता है। यंग गर्ल्स कॉलेज में इस ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
अगर आप साड़ी को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे ब्लाउज के बैक में पान डिजाइन पैटर्न को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको रॉयल लुक देगा।
अपनी सिंपल साड़ी को डिजाइनर दिखाने के लिए इस स्टाइलिश बैक नेक डिजाइन ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं।
आजकल नेट फैंसी बैक डिजाइनर ब्लाउज बेहद ट्रेंड कर रहे हैं। इस ब्लाउज को आप ऑफिस इवेंट से लेकर कॉलेज पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स इस डिजाइन को अपने ब्लाउज पर बनवाना पसंद करती हैं। आप शिमरी साड़ी के साथ इस स्टाइलिश बो ब्लाउज को कहीं भी पहनकर जा सकती हैं।
अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए आप ब्लाउज के इन बैक डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik