आंखों को अट्रैक्टिव लुक देंगे ये स्टाइलिश EyeLiner


By Akshara Verma23, Apr 2025 03:03 PMjagran.com

अट्रैक्टिव और स्टाइलिश EyeLiner

आउटफिट के साथ साथ आंखों को अट्रैक्टिव बनाना भी हमारी जिम्मेदारी होती हैं। क्या आप कुछ नए और ट्रेंडी स्टाइल के Eyeliner डिजाइन देखना चाहती हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए बेस्ट है।

कैट आई लाइनर

एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट्स को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप कैट आई लाइनर को ट्राई कर सकती हैं। यह आंखों को अट्रैक्टिव बनाता है।

विंग आईलाइनर

एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ विंग आईलाइनर को स्टाइल किया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। यंग गर्ल्स कॉलेज या शादी फंक्शन में स्पॉटलाइट बनने के लिए ऐसे लाइनर को ट्राई कर सकती हैं।

ब्लू आईलाइनर

आंखों को बोल्ड और ड्रामेटिक लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस के ब्लू लाइनर को कॉपी कर सकती हैं। यह आपके आउटफिट की चमक को दोगुना कर देगा।

बोल्ड लाइनर

एक्ट्रेस ने आंखों को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देने के लिए बोल्ड आईलाइनर लगाया हुआ है। आप रेट्रो थीम लेने के लिए इस लाइनर को कॉपी कर सकती है।

स्मॉल विंग आईलाइनर

एक्ट्रेस ने कलरफुल आई शैडो के साथ स्मॉल विंग आईलाइनर को स्टाइल किया है। यंग गर्ल्स के लिए यह लाइनर स्टाइल बेस्ट ऑप्शन है।

पॉइंटेड विंग आईलाइनर

पॉइंटेड विंग आईलाइनर यंग गर्ल्स की आंखों को अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। साथ ही, यह ही आउटफिट की चमक को बरकरार रखता है।

पर्पल आईलाइनर

आप कलरफुल आउटफिट को क्लासी और एलिगेंट लुक देने के लिए एक्ट्रेस के पर्पल आईलाइनर को स्टाइल करें। साथ ही, यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस के आईलाइनर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram