Kalki Koechlin B'day: यंग गर्ल्स Kalki के एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन


By Akshara Verma10, Jan 2025 12:59 PMjagran.com

Kalki के स्टनिंग एथनिक लुक्स

‘Yeh Jawaani Hai Deewani’ और ‘Zindagi Na Milegi Dobara’ जैसी बड़ी फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। Kalki का एथनिक ड्रेसिंग सेंस गर्ल्स को काफी इम्प्रेस करता है। एक्ट्रेस के एथनिक को पहनकर आप ग्लैमर लग सकती हैं। 

प्रिंटेड कार्ड-सेट

Kalki ने ग्रीन कलर के डिजाइनर कार्ड-सेट के साथ ड्रॉप इयररिंग्स कैरी किए हैं। एक्ट्रेस का ब्लाउज बेहद स्टनिंग लुक दे रहा है। आप इस आउटफिट को लॉन्ग श्रग के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

स्टाइलिश शिमरी ब्लाउज

एक्ट्रेस इस साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। आप डबल शेड साड़ी को पार्टी में स्मोकी आई मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ ट्राई कर सकती हैं।

हैवी सूट

इस पर्पल कलर के सूट को आप ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। घर की पूजा में आप सूट को पहन सकती हैं। सूट का दुपट्टा लुक में चार चांद लगा देगा।

पार्टी वियर साड़ी

एक्ट्रेस के इस लुक को यंग गर्ल्स कॉपी कर सकती हैं। साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप हाई नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

अट्रैक्टिव प्रिंटेड साड़ी

एक्ट्रेस की साड़ी का प्रिंट और डिजाइनर बॉर्डर बेहद एलिगेंट लुक दे रहा है। आप पार्टी में एक्ट्रेस की इस साड़ी को पहनकर ग्लैमरस लुक ले सकती हैं।

सिंपल साड़ी लुक

एक्‍ट्रेस ने स्लीक बन हेयर स्टाइल के साथ साड़ी को स्टाइल किया है। यंग गर्ल्स सिंपल और डिसेंट लुक के लिए एक्ट्रेस की साड़ी को डार्क मेकअप और कर्ली हेयर के साथ पहन सकती हैं।

स्टाइलिश व्हाइट साड़ी

यंग गर्ल्स के लिए एक्ट्रेस का यह लुक एकदम परफेक्ट हैं। क्लासी और डिसेंट दिखने के लिए व्हाइट साड़ी को ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।

आप Kalki Koechlin के एथनिक लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (kalkikanmani)