Ridhima Pandit एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस का फैशन सेंस हमेशा लड़कियों को इंस्पायर करता है। सर्दियों के मौसम में अगर आप घूमने जाने के लिए क्लासी आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं, तो चिंता न करें। हम आपके लिए एक्ट्रेस के कुछ विंटर लुक्स लेकर आए हैं।
अगर आप इस महीने की सर्दियों में मनाली या कसोल घूमने जाने का प्लान बना रही हैं, तो आपको एक्ट्रेस का यह लुक जरूर ट्राई करना चाहिए। यह सिंपल और डिसेंट के साथ क्लासी लुक दे रहा है।
सर्दियों की पार्टी में यह आउटफिट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ऐसे ब्लैक आउटफिट को आप चंकी ज्वेलरी के साथ कैरी करके स्टाइल कर सकती हैं।
ग्रीन कलर की इस हुडी में एक्ट्रेस बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। आप इस हुडी को लेदर जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।
ब्ल्यू कलर की जींस पर आप एक्ट्रेस जैसे टॉप को पहन सकती हैं। अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप इस टॉप पर लॉन्ग कोट को भी स्टाइल कर सकती हैं।
ब्लैक जिप ड्रेस को आप लेदर जैकेट के साथ स्टाइलिश और क्लासी लुक ट्राई कर सकती हैं। यह आउटफिट आपको अट्रैक्टिव लुक देगा।
एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट के साथ ऑफ शोल्डर लेदर ड्रेस को स्टाइल किया हुआ है। आप सर्दियों की पार्टी में अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पेयर कर सकती हैं।
एक्ट्रेस के इन हॉट और क्लासी लुक को आप सर्दियों में घूमने और पार्टी में पहन सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@ridhimapandit)