Sunita के एथनिक लुक्स करें कैरी, लगेंगी बला की खूबसूरत


By Akshara Verma16, Mar 2025 03:00 PMjagran.com

Sunita एलिगेंट एथनिक लुक्स

गोविंदा की वाइफ Sunita Ahuja सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस के एलिगेंट एथनिक लुक्स दिखाने जा रहें हैं, जिन्हें देखकर आपका मन भी लेने का करेगा। आइए देखते हैं।

रेड साड़ी

हल्के वेवी हेयर स्टाइल के साथ आप एक्ट्रेस की स्टाइलिश साड़ी को शादी में पहन सकती हैं। यह साड़ी आपको एकदम रॉयल लुक देगी। साथ ही, मेहफिल में सारे रिश्तेदार आपको ही देखते रह जाएंगे।

ब्लैक सूट

Sunita का सूट लुक में चार चांद लगा रहा है। एक्ट्रेस के इस लुक को आप डार्क मेकअप और मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ कॉपी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

स्टाइलिश साड़ी

महिलाएं पार्टी में अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए Sunita की सिंपल स्टाइलिश साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, आप बोल्ड मेकअप और एलिगेंट हेयर स्टाइल से लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

अनारकली सूट

एक्ट्रेस इस येलो कलर के अनारकली सूट में स्टाइलिश लुक दे रही है। यंग गर्ल्स इस सूट को टाइट बन हेयर स्टाइल और सिल्वर झुमको के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

एलिगेंट साड़ी

यंग गर्ल्स क्लासी और अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए एक्ट्रेस की साड़ी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही, स्टाइलिश लुक देने के लिए आप डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जो बेहतरीन लुक दे रहा है।

हैवी सूट

गोविंदा की बीवी इस डार्क पर्पल कलर के हैवी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शादी में आप इस सूट को हाई हील्स और डिजाइनर लॉन्ग इयररिंग्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@officialsunitaahuja)