‘सनम तेरी कसम’ फिल्म की फेमस एक्ट्रेस Mawra Hocane के एलिगेंट आउटफिट्स और लुक्स लोगों का दिल जीत लेते हैं। रमजान के दिनों में पहनने के लिए आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के स्टाइलिश सूट्स लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स डिजाइनर अनारकली सूट के साथ खूबसूरत इयररिंग्स और हैवी दुपट्टे को कैरी किया है। रमजान में आप एक्ट्रेस के सूट को स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस रेड कलर के स्टाइलिश सूट में सुंदर लग रही हैं। रमजान के दिनों में आप गॉर्जियस लुक लेने के लिए सूट को टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस इस व्हाइट और ऑरेंज कलर के क्लासी सूट में कमाल की लग रही हैं। आप सूट के साथ कर्ली हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
अब्बू और अम्मी को इंप्रेस करने के लिए आप रमजान में एक्ट्रेस के इस सिंपल प्रिंटेड सूट को लाइट कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहनकर गॉर्जियस लुक कैरी कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स के सूट में मॉडल लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के ब्लैक और व्हाइट सूट को टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, डार्क मेकअप आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।
एक्ट्रेस ने डिसेंट लुक देने वाले इस सूट के साथ खूबसूरत नेकलेस और झुमको को कैरी किया है। यह सूट कॉलेज और ऑफिस गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। आप फंक्शन में भी इस डिजाइनर सूट को पहनकर रॉयल और क्लासी लुक ले सकती हैं।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@mawrellous)