शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में ससुराल जाने के लिए अपना सामान पैक कर रही हैं, तो आइए जानते हैं नई दुल्हन के पास कौन-कौन सी साड़ियों जरूर होनी चाहिए।
ससुराल में खूबसूरत दिखने के लिए नई बहू के पास बॉर्डर वाली साड़ी जरूर होनी चाहिए। ऐसी साड़ियां आपकी सुंदरता और सादगी को बरकरार रखती हैं।
आजकल बनारसी साड़ी का ट्रेंड काफी ज्यादा है। इस तरह की साड़ी हर नई बहू के वॉडरोब में होनी चाहिए। बनारसी साड़ी हर मौके पर खास लगती हैं।
अगर आप साड़ी में खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं, तो अपने वॉडरोब में बांधनी प्रिंट साड़ी को शामिल करें। इस तरह की साड़ी सॉफ्ट और हल्की होती हैं।
नई-नवेली ससुराल में रॉयल दिखने के लिए कांजीवरम सिल्क साड़ी को ऑप्शन में रखें। ऐसी साड़ियों ज्यादा हैवी नहीं होती हैं। इसलिए इसे कैरी करना भी आसान होता है।
शिफॉन साड़ी हर नई बहू के वॉडरोब का हिस्सा होना चाहिए। इसे पहनना आसान होता है, जिसे आप डेली वियर के लिए भी चुन सकती हैं।
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है, तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी आपके पास जरूर होनी चाहिए। क्योंकि प्रिंटेड साड़ियां पहनने में काफी हल्दी और आरामदायक होती हैं।
नई बहू के पास हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी भी होनी चाहिए। शादी के बाद मुंह दिखाई में इसे पहनकर बला की खूबसूरत लगेंगी।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram