Huma के ब्लैक आउटफिट्स से बिखेरे हॉटनेस का जलवा


By Akshara Verma12, Mar 2025 09:00 PMjagran.com

Huma के ब्लैक आउटफिट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस Huma Qureshi अपने कातिलाना अंदाज से सबको दीवाना बना लेती हैं। जी हां, आइए देखते हैं एक्ट्रेस के ब्लैक आउटफिट्स।

पार्टी परफेक्ट ड्रेस

डिजाइनर ड्रेस में Huma का अंदाज काफी यूनिक और हॉट नजर आ रहा है। आप पार्टी में एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

शर्ट ड्रेस

हॉफ टाई पोनी हेयर स्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक शर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है। कॉलेज गर्ल्स न्यूड लिपस्टिक के साथ Huma के लुक को ट्राई करें।

ब्लैक जंपसूट

ग्लैमरस लुक के लिए आप एक्ट्रेस के जंपसूट को हाई पोनी हेयर स्टाइल और गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ कैरी करें।

ब्लेजर ड्रेस

ऑफिस या प्रोफेशनल इवेंट में गॉर्जियस लुक के लिए ड्रेस की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस का यह लुक आपके लिए बेस्ट है। स्ट्रेट हेयर स्टाइल एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा है।

ब्लैक ड्रेस

अगर आपको भी ब्लैक कलर पसंद है, तो आप नॉर्मल हैंगआउट पर एक्ट्रेस की इस ब्लैक डिसेंट ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

क्लासी फॉर्मल ब्लैक ड्रेस

ऑफिस या इवेंट में हॉट और सेसी लुक के लिए Huma का यह फॉर्मल लुक यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। साथ ही, मेसी बन हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamhumaq)