शादी में बिना ज्वेलरी के भी लगेंगी पटाखा, पहनें Reba के एथनिक लुक्स


By Akshara Verma18, Jan 2025 01:27 PMjagran.com

Reba के खूबसूरत एथनिक लुक्स

महिलाओं को हर खास मौके पर सजने संवरने का बेहद शौक होता है। क्या आप शादी के लिए खूबसूरत आउटफिट की तलाश कर रही हैं? तो चिंता न करें इस स्टोरी में हम Reba Monica John के एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है।

फ्लोरल स्कर्ट के साथ हेवी ब्लेजर

आप मेंहदी फंक्शन या पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस हैवी ब्लेजर से आउटफिट का आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को आप कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

डिजाइनर लहंगा

अगर आप शादियों में साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं, तो एक्ट्रेस का यह डिजाइनर लहंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस के इस लुक को यंग गर्ल्स ऑक्सीडाइज्ड झुमके और मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।

कॉटन व्हाइट साड़ी

Reba इस प्लेन कॉटन व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ रॉयल ज्वेलरी कैरी करी है। आप डार्क मेकअप और बोल्ड लिपस्टिक शेड के साथ साड़ी को पहन सकती हैं।

प्लाजो सूट

अगर आप पार्टी में स्टाइलिश आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो इस पर्पल कलर के प्लाजो सूट के स्टाइल को रीक्रिएट करके महफिल में सबको अपना दीवाना बना सकती हैं। एक्ट्रेस का यह आउटफिट आपको ग्लैमरस लुक देगा।

सिंपल डिजाइनर साड़ी

यह साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। लड़कियां एक्ट्रेस की इस हल्की साड़ी को पार्टी में स्टाइलिश लुक लेने के लिए कैरी कर सकती हैं। लॉन्ग डिजाइनर इयररिंग्स आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा।

एंब्रॉयडरी लहंगा स्टाइल

साड़ी इस हैवी वर्क एंब्रॉयडरी लहंगे को एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया हैं। आप बन हेयर स्टाइल और हैवी ज्वेलरी के साथ इस लहंगे को रॉयल लुक दे सकती हैं।

शादियों और फंक्शन में आप एक्ट्रेस के इन डिजाइनर एथनिक लुक्स को स्टाइलिश लुक लेने के लिए ट्राई कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@reba_john)