कई संस्कृतियों में नोज पिन पहनना एक परंपरा है। आजकल महिलाएं नोज पिन पहनना काफी पसंद करती हैं।
नई दुल्हन ससुराल में खूबसूरत दिखने के लिए स्टाइलिश नोज पिन डिजाइन की तलाश में हैं, तो इन डिजाइन्स से आइडिया लें।
फूलों से प्रेरित डिजाइन आपकी फीचर्स को सॉफ्ट टच देती है। यह डेली वेयर में भी एलिगेंट लगता है।
थोड़ा हटकर लुक चाहिए तो ट्राई करें ये मराठी स्टाइल नोज पिन डिजाइन। यह मॉडर्न और ट्रेंडी दोनों फील देता है।
छोटे-छोटे स्टोन वाले पिन पार्टी या फंक्शन में आपको एक ग्लैमरस लुक देगा। ये काफी आई-कैचिंग होता है।
अगर आप किसी फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन में जा रही हैं, तो यह हैवी लुक वाली नथ स्टाइल नोज पिन आपको रॉयल टच देगी।
हर मौके पर फबने वाला गोल्ड स्टड सिंपल होने के साथ-साथ रॉयल लुक भी देता है। ट्रेडिशनल हो या ऑफिस लुक-हर जगह परफेक्ट लगेगा।
बोहो या इंडो-वेस्टर्न ड्रेसिंग में यह नोज पिन चार्म जोड़ता है। यह खासतौर पर कॉलेज गर्ल्स में ट्रेंडिंग है।
आप भी इन नोज पिन डिजाइन को कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram