Styling Tips: लुक को बनाना है फैशनेबल? वॉडरोब में शामिल करें ये 5 स्कर्ट


By Priyam Kumari16, Feb 2025 03:21 PMjagran.com

स्कर्ट स्टाइलिंग टिप्स

फैशन के मामले में हर कोई अपडेट रहना चाहता है, लेकिन इसके लिए आपके वॉडरोब में भी अपडेट रहना जरूरी है। आजकल फिर से स्कर्ट ट्रेंड में देखने को मिल रही है।

वॉडरोब में शामिल करें स्कर्ट

कॉलेज जाना हो या फिर दोस्तों के साथ घूमने स्कर्ट हर मौके पर खूब जचती हैं। मार्केट्स में तरह-तरह के स्कर्ट मिलते हैं। आज हम आपको 5 अलग-अलग डिजाइन की स्कर्ट के बारे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

ए-लाइन स्कर्ट

ए-लाइन स्कर्ट को हर तरह से स्टाइल किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे कॉलेज या ऑफिस के लिए भी कैरी कर सकती हैं।

ट्यूलिप स्कर्ट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स ट्यूलिप स्कर्ट को फॉर्मल शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी क्लासी और बॉसी नजर आएगा।

नाइफ प्लीट्स वाली स्कर्ट

ज्यादातर महिलाएं ऐसे कपड़े और कलर चुनती हैं, जिन्हें ज्यादा बार पहना जा सके। अगर आप भी ऐसे सोचती हैं, तो इस नाइफ प्लीट्स वाली स्कर्ट को कैरी कर सकती हैं।

सर्कल स्कर्ट

अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी या घूमने जाने का सोच रही हैं, तो इस तरह के घेरे वाली स्कर्ट को ट्राई कर सकती हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से छोटे या बड़े लेंथ के स्कर्ट का चुनाव करें।

जीप्सी स्कर्ट

अगर आप स्कर्ट में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह की लोंग स्कर्ट को क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी फैशनेबल लगेगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram