स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए बॉडी टाइप के अनुसार ही कपड़े पहनने चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे खास स्टाइलिंग ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जो बैली फैट को छिपाकर गॉर्जियस दिखने में मदद कर सकते हैं।
मोटे पेट के कारण महिलाएं शॉर्ट ड्रेसेज पहनने में कतराती हैं। ए-लाइन ड्रेसेज मोटी लड़कियों के लिए बेस्ट ड्रेस हैं। इसे पहनने से पेट मोटा नहीं दिखता है। आप स्टाइलिश और हॉट दिखने के लिए पार्टी में ए-लाइन ड्रेसेज को कैरी कर सकती हैं।
वी नेक टॉप्स न सिर्फ आपकी गर्दन को लंबा दिखाते हैं, बल्कि ये मोटे पेट को भी छिपाते हैं। V-नेक डिजाइन आपकी बॉडी को एक एलिगेंट लुक देता है, जिससे आपका पेट कम नजर आता है।
अगर आप पेट की चर्बी को छुपाना चाहती हैं, तो हाई वेस्ट पैंट्स या स्कर्ट्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ऐसे आउटफिट्स आपकी कमर को कर्वी शेप देता है, जो देखने में अट्रैक्टिव लगता है।
प्लस साइज लड़कियों के लिए फिटिंग के आउटफिट पहना बेहद जरूरी होता है, क्योकि यह पूरे आउटफिट को लुक देता हैं। मोटे पेट वाली लड़कियां टाइट कपड़ो को पहनने से बचें, ये आपकी बॉडी शेप को और भी बल्कि दिखा सकते हैं।
बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए आप शेपवियर का इस्तेमाल कर सकती हैं, ऐसा करने से आपका मोटा पेट अट्रैक्टिव लगेगा। साथ ही, हर आउटफिट में आपकी बॉडी शेप देखने में कमाल की लगेगी।
मोटी लड़कियों को बड़े प्रिंट्स वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि बड़े प्रिंट वाले कपड़े आपके कर्व्स को उभारने का काम करते हैं। साथ ही, आपका पेट एकदम हाईलाइट होगा। इसकी जगह आपको लाइट प्रिंट वाले नॉर्मल कपड़े पहनने चाहिएं।
फैशन फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik