Blazer Style: सर्दियों की पार्टी में स्टाइल करें एक्ट्रेसेज के क्लासी ब्लेजर


By Akshara Verma10, Jan 2025 06:00 PMjagran.com

पार्टी के लिए क्लासी ब्लेजर

सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस दौरान क्या आप भी रात की पार्टियों में जाने के अपने लिए स्टाइलिश लुक देने वाली क्लासी ब्लेजर ड्रेस ढूंढ रही हैं, तो ये स्टोरी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। चलिए देखते हैं आपके लिए कौनसी ड्रेस बढ़िया रहेगी।

स्लिट स्कर्ट के साथ एंब्रॉयडरी ब्लेजर

एक्ट्रेस Hina Khan ने ट्यूब टॉप के साथ क्रीम कलर की स्लिट स्कर्ट के ऊपर खूबसूरत ब्लेजर कैरी किया हुआ हैं। आप एक्ट्रेस के इस आउटफिट को सर्दियों की शादी में कॉपी कर सकती हैं।

स्टाइलिश ब्लैक कोट पेंट

Kareena Kapoor का लुक इस आउटफिट में बेहद क्लासी लग रहा हैं। ऑफिस इवेंट में आप हाई पोनी और चंकी गोल्डन ज्वैलरी पहनकर लुक को ट्राई कर सकती हैं।

एलिगेंट लॉन्ग ब्लेजर ड्रेस

एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स सर्दियों में इस आउटफिट को स्टाइल करके लाखों लोगों को अपना दीवाना बना सकती हैं।

क्रॉप स्टाइलिश ब्लेजर

एक्ट्रेस का ये ब्लेजर आपको क्लासी और कुल लुक के साथ साथ आपकी पर्सनैलिटी में भी बॉसी लुक देगा। इसे फॉर्मल और कैजुअल दोनों स्टाइल में पहन सकते हैं।

स्टेटमेंट ब्लेजर स्टाइल

इसमें एक्ट्रेस बेहद रॉयल लुक दे रही हैं। उन्होंने अपने ब्लेजर को पिंक शर्ट और बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया हुआ है। आप कर्ली हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश स्लीव वाला ब्लेजर

स्टाइलिश पफ स्लीव्स वाले ब्लेजर को आप सर्दियों में नॉर्मल हैंगआउट पर पहनकर जा सकती हैं। लकड़ियों एक्ट्रेस के इस ब्लेजर के साथ न्यूड मेकअप और ब्लैक क्रॉप टॉप भी स्टाइल कर सकती हैं।

बॉसी फॉर्मल लुक

इस व्हाइट फॉर्मल लुक को आप ऑफिस की पार्टी में पहनकर जा सकते हैं। ये आउटफिट महफिल में आपको स्पॉट लाइट बनने का काम करेगा।

सर्दियों की पार्टी में इन क्लासी ब्लेजर ड्रेस को पहनकर अपना जलवा दिखा सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram