Neeta Lulla एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं, जिनके स्टाइलिश और रॉयल आउटफिट्स सभी का दिल जीत लेते है। आइए देखते हैं उनके रॉयल आउटफिट्स के डिजाइन।
Neeta का यह डिजाइनर गाउन देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। पार्टी में पहनने के लिए आप इस गाउन को कॉपी कर सकती हैं।
फैशन डिजाइनर ने ड्रेस को काफी रॉयल लुक दिया है। इसका फुल स्लीव्स ब्लाउज लुक को एलिगेंट बना रहा है। आप बोल्ड मेकअप के साथ ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।
इस तस्वीर में मॉडल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। Neeta की मॉडल ने हैवी ज्वेलरी के साथ शर्ट और लहंगे को स्टाइल किया है, जो देखने में गॉर्जियस लुक दे रहा है।
पिंक कलर के गाउन में Neeta की मॉडल हॉट लग रही हैं। आप कॉकटेल पार्टी में ग्लैमरस दिखने के लिए फ्लोरल गाउन को मेसी बन हेयर स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
महिलाएं फंक्शन में स्पॉटलाइट बनने के लिए कर्ली हेयर स्टाइल और स्मोकी आई मेकअप के साथ इस लॉन्ग डिजाइनर सूट को स्टाइल करें। यह आपको एलिगेंट लुक देगा।
व्हाइट और ब्लैक एलिगेंट ड्रेस को आप पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए पहन सकती हैं। आप ड्रेस को मैसी बन और डार्क मेकअप के साथ स्पॉटलाइट बन सकती हैं।
Neeta की यह ड्रेस मॉडल को एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप एथनिक आउटफिट के लिए इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, हैवी ज्वेलरी लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।
पार्टी में गॉर्जियस दिखने के लिए Neeta Lulla के स्टाइलिश आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर टेलर से बनवा सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@neeta_lulla)