बरसात में इन स्ट्रीट फूड्स को भूल से भी न खाएं


By Farhan Khan19, Jul 2024 04:53 PMjagran.com

बारिश का मौसम

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में अक्सर लोगों को गर्मी से राहत मिलती है। यह सीजन कई लोगों को पसंद आता है।

बीमारियां फैलने का खतरा

इस मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है क्योंकि बरसात में अक्सर इम्यूनिटी वीक हो जाती है।

बरसात में न खाएं ये स्ट्रीट फूड

बरसात में खानपान का भी खास ख्याल रखना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे स्ट्रीट फूड के बताएंगे, जो भूल से भी इस मौसम में नहीं खाने चाहिए।

पानी पुरी न खाएं

बरसात में दिनों पानी पुरी खाने से भी परहेज करना चाहिए। इसका पानी साफ कम ही होता है। इसके चलते आप बीमार हो सकते हैं।

मोमोज खाने से बचें

बरसात के मौसम में मोमोज खाना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इस दौरान मोमोज सही तरह से नहीं रखे जाते।

आलू टिक्की न खाएं

गलत रख-रखाव और स्टोरेज की वजह से बरसात में आलू टिक्की खाना काफी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में इसे खाने से बचें।

चाउमीन भूल से भी न खाएं

बरसात में चाउमीन खान से भी परहेज करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद सब्जियां धोते वक्त ज्यादा ध्यान नहीं रखा जाता। इसके चलते आप बीमार हो सकते हैं।

चाट न खाएं

बरसात में चाट खाने से बचना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद तरह-तरह के जर्म, बैक्टीरिया, फंगस या वायरस से संक्रमण का खतरा रहता है।

बरसात में इन स्ट्रीट फूड्स को खाने से बचें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com