भारत के ओपनर बल्लेबाज और स्टार प्लेयर शुभमन गिल विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। युवा बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है।
इस आर्टिकल में स्टार प्लेयर शुभमन के क्रिकेट में कदम रखने से लेकर स्टार बनने तक की कहानी को जानेंगे।
शुभमन का जन्म पंजाब के फाजिल्का जिले के एक गांव में हुआ, शुभमन के पिता ने खेत को ही ग्राउंड बना दिया जिससे उनका बेटा क्रिकेट की प्रैक्टिस कर सके।
क्रिकेट खेलते हुए शुभमन के पिता लखविंदर सिंह सभी को यह चैलेंज करते थे कि जो भी खिलाड़ी उनके बेटे को आउट करेगा, उसको 100 रूपये देंगे।
बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए शुभमन के पिता मोहाली शिफ्ट हुए और पीसीए में एडमिशन लिया। शुभमन के पिता के मुताबिक शुभमन दिनभर प्रैक्टिस करते और शाम में सीनियर्स का मैच देखते।
शुभमन ने अंडर-19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबका ध्यान आकर्षित किया। शुभमन विश्व कप के लिए जर्सी नंबर 7 लेना चाहते थे लेकिन वह नंबर रिजर्व था, इसलिए शुभमन ने जर्सी पर 77 लिया।
शुभमन ने साल 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया और फिर इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी के लिए चयनित हुए।
अंडर-19 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स में एंट्री मिली। कोलकाता की टीम ने शुभमन को 1 करोड़ में खरीदा।
साल 2019 में शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
गिल के नाम टी 20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड है। साल 2023 में शुभमन गिल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1500 रन बनाए।
शुभमन इन दिनों लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। शुभमन का नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा गया है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com