क्या होते हैं Defensive Stock?


By Abhishek Pandey16, Nov 2022 06:03 PMjagran.com

ये Stocks नहीं होते बाजार के उतार चढ़ाव से प्रभावित

Defensive Stocks पर बाजार के उतार चढ़ाव का प्रभाव नहीं होता। ये Stocks काफी स्टेबल होते हैं और बाजार के गिरने पर भी ये ज्यादा प्रभावित नहीं होते।

इनके प्रोडक्ट हमेशा रहते हैं मांग में

इन सेक्टर के प्रोडक्ट की मांग हमेशा रहती है, जिससे इनके स्टॉक काफी स्टेबल रहते हैं।

डिविडेंट और रिटर्न

ये स्टॉक्स समय पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न और डिविडेंट देते रहते हैं।

स्थिरता के लिए करें पोर्टफोलियो में शामिल

इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने से आपका पोर्टफोलियो बाजार के उतार चढ़ाव से बचा रहता है व एक निश्चित रिटर्न मिलता रहता है।

Defensive Stock के बारे में जानकारी के लिए विजिट करें-