Mutual Fund है निवेश का बेहतर विकल्प, जानें फायदे


By Ankita Pandey15, Nov 2022 07:04 PMjagran.com

100 रुपये से कर सकते हैं निवेश शुरू

Mutual Fund में निवेश के लिए आपको बड़े Investment की जरूरत नहीं होती। आप 100 रुपये से ही अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।

हर एसेट में कर सकते हैं निवेश

Mutual Fund के जरिये आप इक्विटी, डेट फंड, रीयल एस्टेट, आदि हर तरह के एसेट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

घर बैठे हो सकता है निवेश

आप अपने घर से डिजिटल पेमेंट के जरिये निवेश कर सकते हैं।

फंड मैनेजर की सुविधा

Mutual Fund में आपके पैसे को फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है। इसलिए ये ज्यादा सुरक्षित भी है।

Mutual Fund की और जानकारी के लिए अभी विजिट करें-