फंक्शन-नॉर्मल हैंगआउट में रॉयल दिखने के लिए ट्राई करें Jannat के इयररिंग्स


By Akshara Verma13, Feb 2025 02:35 PMjagran.com

Jannat के स्टेटमेंट इयररिंग्स

Jannat Zubair के स्टेटमेंट इयररिंग्स हर लड़की का दिल जीत लेते है। एक्ट्रेस के इयररिंग्स को आप शादी या पार्टी में किसी भी ड्रेस के साथ गॉर्जियस लुक लेने के लिए पहन सकती हैं। आइए नजर डालते हैं, एक्ट्रेस के स्टेटमेंट इयररिंग्स पर।

स्टड इयररिंग्स

यंग गर्ल्स अपने ट्रेडीशनल आउटफिट्स पर स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल और स्टाइलिश लुक देते है। आप इन्हें साड़ी के साथ कैरी करके अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

हार्ट इयररिंग

एक्ट्रेस इन हार्ट शेप वाले इयररिंग में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप अपनी डेट पर अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए इयररिंग को वियर कर सकती हैं। यह देखने में बेहद क्लासी लुक दे रहे है।

अट्रैक्टिव हेयर चेन इयरिंग्स

हेयर चेन इयररिंग्स आपके साड़ी के लुक को बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक देंगे। आप भी एक्ट्रेस के इस इयररिंग्स से डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं।

लॉन्ग सिल्वर इयररिंग

क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन अट्रैक्टिव लॉन्ग इयररिंग को सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद अट्रैक्टिव लुक देते है।

गोल्डन झुमके

एक्ट्रेस के ये खूबसूरत और रॉयल लुक देने वाले गोल्डन झुमके आपकी साड़ी और लहंगे में चार-चांद लगा देंगे। यह झुमके आपके आउटफिट के साथ आपके लुक में भी चार-चांद लगा देंगे।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

Jannat के यह इयररिंग्स देखने में प्यारे और खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल डिसेंट साड़ी या सूट के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

अगर आप फंक्शन और नॉर्मल हैंगआउट पर क्लासी दिखना चाहती हैं, तो के यह इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@jannatzubair29)