Jannat Zubair के स्टेटमेंट इयररिंग्स हर लड़की का दिल जीत लेते है। एक्ट्रेस के इयररिंग्स को आप शादी या पार्टी में किसी भी ड्रेस के साथ गॉर्जियस लुक लेने के लिए पहन सकती हैं। आइए नजर डालते हैं, एक्ट्रेस के स्टेटमेंट इयररिंग्स पर।
यंग गर्ल्स अपने ट्रेडीशनल आउटफिट्स पर स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल और स्टाइलिश लुक देते है। आप इन्हें साड़ी के साथ कैरी करके अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।
एक्ट्रेस इन हार्ट शेप वाले इयररिंग में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप अपनी डेट पर अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए इयररिंग को वियर कर सकती हैं। यह देखने में बेहद क्लासी लुक दे रहे है।
हेयर चेन इयररिंग्स आपके साड़ी के लुक को बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक देंगे। आप भी एक्ट्रेस के इस इयररिंग्स से डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं।
क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन अट्रैक्टिव लॉन्ग इयररिंग को सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद अट्रैक्टिव लुक देते है।
एक्ट्रेस के ये खूबसूरत और रॉयल लुक देने वाले गोल्डन झुमके आपकी साड़ी और लहंगे में चार-चांद लगा देंगे। यह झुमके आपके आउटफिट के साथ आपके लुक में भी चार-चांद लगा देंगे।
Jannat के यह इयररिंग्स देखने में प्यारे और खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल डिसेंट साड़ी या सूट के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
अगर आप फंक्शन और नॉर्मल हैंगआउट पर क्लासी दिखना चाहती हैं, तो के यह इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@jannatzubair29)