राकेश बेदी समेत ये स्टार्स हुए 'ऑनलाइन ठगी' का शिकार


By Shradha Upadhyay06, Jan 2024 10:30 AMjagran.com

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के हर दिन मामले सामने आ रहे हैं। इससे आम जनता समेत हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी नहीं बच पाए हैं। आइये आपको बताते हैं अबतक कौन से सेलेब्स ऑनलाइन ठगी की गिरफ्त में आ चुके हैं।

राकेश बेदी

बॉलीवुड फिल्मों के शानदार एक्टर राकेश बेदी के साथ 30 दिसंबर को एक शख्स ने आर्मी ऑफिसर बताते हुए उन्हें 75 हजार का चूना लगा दिया।

अंजलि पाटिल

‘काला’, ‘न्यूटन’ और ‘मिर्जया’ जैसी अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री अंजलि पाटिल भी नए साल में साइबर फ्रॉड का शिकार हुई। एक्ट्रेस को किसी व्यक्ति ने मुंबई पुलिस ऑफिसर बनकर कॉल करके पार्सल में ड्रग होने की बात कही। और करीब 5 लाख से ज्यादा ठग लिए।

स्वरा भास्कर

अभिनेत्री स्वरा भास्कर एटीएम फ्रॉड का शिकार हो चुकी हैं। कुछ साल पहले उन्हें दो अजनबी व्यक्तियों ने एटीएम को धीमा बोलकर सेंध लगा दी थी।

अक्षय खन्ना

अभिनेता अक्षय खन्ना भी करीब 50 लाख की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। बता दें एक्टर को पैसों को डबल करने का लालच दिया गया था।

अन्नू कपूर

बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर भी साल 2022 में ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। एक्टर को किसी ने बैंक कर्मचारी बनकर केवाईसी कराने को कहने के चलते 4.36 लाख रूपये का चूना लगा दिया था।

नरगिस फाखरी

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी से साल 2016 में ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब 6 लाख की ठगी की गई थी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ