आमिर खान की लाड़ली हाल में बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों ने धूमधाम से मुंबई में कोर्ट मैरिज की।
वही आयरा खान की शादी में उनकी कजिन जैन मैरी खान ने महफिल लूटी। हर कोई उनके हॉट लहंगा को देखता ही रह गया। बेहद कम लोग ही जानते हैं कि मैरी आमिर खान की रिश्तेदार है।
जैन मैरी खान ने कजिन इमरान खान संग भी मिरर सेल्फी लेती नजर आई। दोनों इस तस्वीर में बेहद शानदार लग रहे हैं।
इसके अलावा मैरी आमिर के बेटे जुनैद खान संग भी मस्ती भरा पोज देती नजर आई। मैरी और जुनैद इस तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं।
आयरा की शादी में इमरान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन भी पहुंची थीं। जहां जैन मैरी ने इमरान और लेखा दोनों के साथ जमकर फोटोज क्लिक कराई।
वही आपको बता दें जैन खान शादीशुदा है। उन्होंने साल 2021 में बॉयफ्रेंड अभिषेक साहा संग शादी की थी।
शायद आप लोग नहीं जानते होंगे जैन खान बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। वो मोनिका ओह माय डार्लिंग, मिसेज सीरियल किलर और मेड इन हेविन जैसी फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं।
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपनी हॉटनेस को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं।