'वलीमा पार्टी' में बेस्ट रहेंगे जरीन खान के लेटेस्ट सूट


By Shradha Upadhyay14, Jan 2024 08:41 PMjagran.com

बॉलीवुड क्यूट एक्ट्रेस

जरीन खान बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने साल 2010 में 'वीर' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस संग सलमान खान नजर आए थे।

इंडियन लुक में अप्सरा

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली जरीन इंडियन लुक में अप्सरा लगती हैं। उनके साड़ी, लहंगे से लेकर सलवार-सूट हर लुक काफी खूबसूरत होता है।

जरीन सलवार-सूट

आज हम आपको जरीन खान के सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप वलीमा पार्टी में पहनकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

पेप्लम सूट

अभिनेत्री के इस पीच कलर मिरर वर्क पेप्लम स्टाइल सूट को आप वलीमा पार्टी में पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

शरारा सूट

इस तरह के शरारा सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप जरीन के व्हाइट और पिंक कॉम्बिनेशन वाले शरारा सूट को कैरी कर सकती हैं।

धोती स्टाइल सूट

आप वलीमा पार्टी में खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह से धोती स्टाइल सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

अनारकाली सूट

एक्ट्रेस का लाइट कलर अनारकाली सूट भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट है।

ए लाइन

जरीना का व्हाइट कलर हेवी वर्क ए लाइन सूट आपको पार्टी में काफी अट्रैक्टिव लुक देने वाला है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ