शनाया कपूर दिग्गज एक्टर संजय कपूर की बेटी और फेमस स्टार किड हैं। जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर छाई रहती थीं।
फैशन क्वीन शनाया सोशल मीडिया पर अपने इंडियन वेस्टर्न लुक्स को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।
आज हम आपको फैशन आइकन शनाया के ट्रेंडी नेकपीस दिखाएंगे। जिन्हें आप किसी भी इंडियन ऑउटफिट संग पहनकर उसमें चार चांद लगा देंगी।
आप भी शनाया की तरह कुंदन ग्रीन कलर के बीड्स नेकपीस में शाही लुक दे रही हैं। ऐसे नेकपीस लहंगे के साथ भी रॉयल लगते हैं।
अभिनेत्री का स्टोन चोकर नेकपीस किसी भी इंडियन ऑउटफिट के संग एलिगेंट लुक देगा। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।
लहंगे के संग शनाया के जैसा डायमंड नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
आप भी अपने एथनिक ऑउटफिट के साथ अभिनेत्री की तरह पर्ल पेंडेंट नेकपीस को पेयर कर सकती हैं। ये आपको प्रिटी लुक देगा।
आप अभिनेत्री की तरह मल्टीकलर बीड्स नेकपीस में कयामत ढहा सकती हैं। न्यूली मैरिड ऐसे हैवी नेकपीस कैरी कर सकती हैं।