यंग गर्ल्स वेडिंग में पहनें Sara Ali जैसे शानदार लहंगे-चोली


By Shradha Upadhyay09, Sep 2024 05:22 PMjagran.com

सारा अली खान फेमस स्टार किड

सारा अली खान बॉलीवुड की फेमस और हिट स्टार किड हैं। जिन्होंने अपने अबतक के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। डीवा की एक्टिंग के लाखों फैंस दीवाने हैं।

फैशन क्वीन सारा अली

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ फैंस को अपने ड्रेसिंग सेंस से भी इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। उनके इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक वायरल होता है।

सारा अली लहंगा-चोली

आज हम आपको सारा अली के शानदार लहंगा-चोली दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें यंग गर्ल्स स्टाइल करके खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।

मल्टी बनारसी लहंगा

अभिनेत्री मल्टी कलर बनारसी लहंगे डीप नेक चोली में एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल में ये लुक अंबानी परिवार के गणेश उत्सव में पहना था।

हैवी वर्क नेटिड लहंगा

यंग गर्ल्स सारा के जैसे हैवी वर्क नेटिड लहंगे डीप जिग जैक चोली में कहर ढहा रही हैं। ऐसे लहंगे संगीत नाइट के लिए परफेक्ट हैं।

फिश कट पर्ल लहंगा

एक्ट्रेस का फिश कट पर्ल लहंगा जीरो नेक चोली लुक अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। इसे आप वेडिंग के किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

जरी वर्क लहंगा

इस तरह का जरी वर्क लहंगा ऑफ शोल्डर चोली यंग गर्ल्स के लुक को बोल्ड लुक देगा। इसमें आप स्टाइलिश नजर आएंगी।

शिमरी ब्लू लहंगा

वेडिंग सीजन में आप सारा अली के जैसा शिमरी लहंगा कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ डीवा ने दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ