Ind vs SL: श्रीलंका ने रचा इतिहास, 27 साल बाद जीती सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav08, Aug 2024 01:09 PMjagran.com

श्रीलंका ने जीती सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका ने बाजी मारी है। श्रीलंका इस सीरीज को 2-0 से जीतने में सफल रही है।

27 साल बाद जीती सीरीज

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले साल 1997 में श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल रही थी।

110 रन से हासिल की जीत

सीरीज का तीसरा मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जहां पर श्रीलंका ने 110 रनों से भारतीट टीम को मात दी।

असिथा फर्नांडो बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मुकाबले में असिथा फर्नांडो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। असिथा ने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही 1 विकेट भी चटकाया।

दुनिथ वेल्लालागे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

वहीं, इस सीरीज में श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज दुनिथ वेल्लागे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। वेल्लालागे ने इस सीरीज में 7 विकेट लिए और 108 रन भी बनाए।

पहला मुकाबला हुआ टाई

इस सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा, जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए और भारतीय टीम भी इतने ही रन बना सकी।

दूसरे मुकाबले में 32 रनों से जीत दर्ज की

वहीं, दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए और भारतीय टीम 208 रन ही बना सकी।

टी20 सीरीज में भारत ने जमाया था कब्जा

ओडीआई सीरीज से पहले टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से श्रीलंका को हराया था।

श्रीलंका ने 27 साल बाद सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com