भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही ओडीआई सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 32 रन से हराया।
श्रीलंका ने 3 साल बाद भारतीय टीम को वनडे में हराया। इससे पहले साल 2021 में श्रीलंका ने भारत को हराया था।
श्रीलंका के लेग स्पिनर गेंदबाज जेफ्री वेंडरसे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। वेंडरसे के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेंडरसे ने शुरुआती विकेटों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली को चलता किया। इसके साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाजों के एल राहुल, अय्यर और शिवम दुबे को चलता किया।
वेंडरसे ने साल 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में काफी दिनों से जगह नहीं मिल पा रही थी।
जेफ्री वेंडरसे को वानिंदु हसरंगा के स्थान पर खेलने का मौका मिला और बेहतरीन वापसी की। वेंडरसे ने अब तक कुल 23 ओडीआई खेले और इस दौरान 33 विकेट झटके।
वेंडरसे के टी20 करियर की बात करें तो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वेंडरसे ने 7 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में वेंडरसे ने 2 विकेट हासिल किए।
इसी के साथ वेंडरसे ने सर विवियन रिचर्ड्स को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। रिचर्ड्स ने 41 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं, वेंडरसे ने 33 रन देकर 6 विकेट झटके।
3 मैचों की इस सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे हो गया है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com