रोज की भागदौड़ और काम के बढ़ते प्रेशर की वजह से लोग अक्सर मानसिक तनाव का शिकार होने लगते हैं।
ऐसे में अपना माइंड रिफ्रेश करने के लिए लोग कई सारी ऐसी माइंड एक्टिविटी का सहारा लेते हैं, जो न सिर्फ उनका दिमाग तेज करती है, बल्कि उसे एक्टिव भी बनाती है।
ऑप्टिकल इल्यूजन इन्हीं माइंड एक्टिविटी में से एक है। यह इतने मजेदार और चैलेंजिंग होते हैं कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़े भी इन्हें काफी पसंद करते हैं।
यह एक तरह का मेंटल चैलेंज है, जिसे दिमाग और नजरों को भ्रमित करने के लिए तैयार किया जाता है।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अक्सर अपना मूड रिफ्रेश करने और दिमाग को तेज करने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन सॉल्व करते हैं।
आज हम आपके लिए एक ऐसा ही चैलेंज लेकर आए हैं। इससे आपकी नजरें और दिमाग दोनों पारखी होगा।
तस्वीर में आपको पार्क का नजारा दिखाई दे रहा होगा। इसमें एक अखबार भी छिपा है। जिसे आपको महज 6 सेकंड में ढूंढना है।
अगर आप भी खुद को होशियार मानते हैं और आपके पास भी तेज दिमाग और नजरे हैं, तो तस्वीर में रखे हुए इस अखबार को खोज कर दिखाएं।
अगर आपको अभी तक अखबार नजर नहीं आया तो परेशान न हो। तस्वीर में आप निशान देख सकते हैं। यही आज का जवाब है।