अगर आप अपने खाली समय में कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो न सिर्फ क्रिएटिव हो, बल्कि आपका दिमाग भी तेज हो।
ऐसे में आप ऑप्टिकल इल्यूजन एक बढ़िया विकल्प होगा, जिन्हें सॉल्व करने से आपकी अच्छी खासी दिमागी कसरत हो सकती है।
ऑप्टिकल इल्यूजन के अलावा ब्रेन टीजर, आईक्यू जैसे कई माइंड एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं।
अगर आप रोजाना इन्हें हल करते हैं इससे न सिर्फ दिमाग तेज होता है, बल्कि सोचने की क्षमता बढ़ती है और याददाश्त मजबूत होती है।
अगर आप भी इसी तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन हल करने के शौकीन है तो आज का चैलेंज आपके लिए हैं।
तस्वीर में आपको काले और सफेद कलर के पांडा नजर आ रहे होंगे। जिनमें से कुछ ने हेट पहने हुए हैं तो वहीं कुछ के हाथ में गन्ना है।
इन्हीं पांडा के बीच एक पोलर बीयर भी छुपा हुआ है। अपनी पारखी नजर का इस्तेमाल कीजिए और 7 सेकंड में पोलर बीयर ढूंढे।
इस पहेली का जवाब ढूंढना आसान नहीं है। तस्वीर में बारीकी से देखेंगे तो शायद आपको पोलर बीयर नजर आ जाएगा।
अगर अभी भी पोलर बीयर नजर नहीं आया तो तस्वीर में बने ब्लैक कलर के हॉल को देखे। नजर आ जाएगा।