इन साउथ स्टार्स ने अपनी पहली मोहब्बत को बनाया जीवनसाथी


By Akanksha Jain21, Apr 2023 03:48 PMjagran.com

पहला प्यार

हर किसी के लिए उसका पहला प्यार सबसे खास होता है। आज हम उन साउथ एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने पहले प्यार को जीवनसाथी बनाया।

विजय-संगीता

विजय थलापति ने अपनी फैन को अपना जीवनसाथी बनाया है। जी हां, संगीता एक्टर विजय की फैन थी जो लंडन से उनसे मिलने आई थी। दोनों की दोस्ती हुई फिर प्यार।

महेश-नम्रता

महेश बाबू और नम्रता ने फिल्म वामसी में साथ काम किया था, फिर दोनों को प्यार हो गया। कुछ साल के सीक्रेट रिलेशन के बाद दोनों ने शादी कर ली।

अल्लू अर्जुन-स्नेहा

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी एक दुसरे से एक दोस्त की शादी में मिले थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच करीबियां बढ़ी और फिर दोनों ने शादी कर ली।

राम चरण-उपासना

राम चरण और उपासना जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। दोनों बचपन से ही दोस्त थे फिर हमसफर बन गए।

जूनियर एन टी आर-लक्ष्मी

जूनियर एन टी आर ने भी अपने पहले प्यार को ही अपना हमसफर बनाया है। एक्टर ने लक्ष्मी से शादी की और साथ में बहुत खुश हैं।

यश-राधिका

यश और राधिका ने साथ में ही अपना एक्टिंग का करियर साथ में ही शुरू किया था। दोनों में दोस्ती बढ़ी और देखते-देखते प्यार हो गया।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ