अरशद वारसी ने जितेंद्र की सुपरहिट फिल्म “आग से खेलेंगे” के गाने में बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
डेजी शाह फिल्म तेरे नाम के एक गाने में सलमान के साथ डांस करती नजर आई थी।
काजल अग्रवाल ने हिंदी के साथ-साथ साउथ में भी अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने फिल्म क्यों हो गया ना में बैकग्राउंड में डांस किया था।
अभिषेक बच्चन की फिल्म रन के एक गाने में मौनी रॉय बतोर बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आई थी।
भारत के माइकल जैक्सन कहे जाने वाले रेमो डीसूजा ने सुपरहिट सॉन्ग मेरी महबूबा में बैकग्राउंड में डांस किया था।
सनाया ईरानी फिल्म फना के गाने देश रंगीला में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आई थी।
फेमस एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्म ताल के गाने कहीं आग लगे में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर डांस किया था।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म धूम 2 में बैक ग्राउंड में डांस किया था।