दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल को भारतीय टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है। मोर्कल बांग्लादेश दौरे से टीम के साथ नजर आएंगे।
भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलेगी। टेस्ट मैच 19 सिंतबर से खेले जाएंगे और टी20 मैच 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है।
मोर्नी मोर्कल के मुख्य कोच बनने की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है। मोर्कल का कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू हो रहा है।
मोर्नी मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। मोर्कल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भी काम कर चुके हैं।
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ मोर्नी मोर्कल ने आईपीएल में काम किया है। एक बार फिर से दोनों खिलाड़ी टीम के साथ नजर आएंगे।
मोर्नी मोर्कल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो टेस्ट के 86 मैचों में 309 विकेट चटकाए हैं। वहीं, ओडीआई में मोर्कल ने 117 मैच खेले और 188 विकेट हासिल किए।
टी20 की बात करें तो मोर्कल ने इस फॉर्मेट में 44 मुकाबले खेले और इस दौरान 47 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 153 फर्स्ट क्लास मैचों में 566 विकेट हासिल किए हैं।
गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से मोर्नी मोर्कल बॉलिंग कोच की रेस में सबसे आगे थे। बांग्लादेश के खिलाफ मोर्कल भारतीय टीम के साथ शुरुआत करेंगे।
मोर्नी मोर्कल भारतीय टीम के बॉलिंग कोच नियुक्त किए गए हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com