आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 15921 रन बनाए।
सचिन ने 14 टेस्ट मैचों में 1562 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 78 शतक अपने नाम किए और 5 अर्धशतक भी जड़ें।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और शानदार बल्लेबाज माइकल क्लार्क की बल्लेबाजी का औसत 49 से ऊपर रहा है। 2012 में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए।
माइकल क्लार्क ने कैलेंडर ईयर के हिसाब से 106 के औसत से रन बनाए। उन्होंने कुल 1595 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ की गिनती दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में की जाती है। स्मिथ ने इस साल 15 टेस्ट मैचों में 1656 रन बनाए।
ग्रीम स्मिथ की बल्लेबाजी औसत एक कैलेंडर ईयर में 72 की रहा। इस उन्होंने छह शतक और छह अर्धशतक लगाए।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और ओरिजनल मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर विवियन रिचर्ड्स ने 11 टेस्ट मैच खेले और 1710 रन बनाए।
इन बल्लेबाजों ने एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com