वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज


By Amrendra Kumar Yadav14, Aug 2024 03:37 PMjagran.com

क्रिकेट है लोकप्रिय खेल

क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है।

ओडीआई में सर्वाधिक अर्धशतक

ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने ओडीआई में सर्वाधिक अर्धशतक जड़े हैं। इन खिलाड़ियों का नाम क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।

सचिन तेंदुलकर हैं पहले स्थान पर

इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। सचिन ने ओडीआई करियर में 145 अर्धशतक जड़े हैं, जो कि सर्वाधिक है।

विराट कोहली दूसरे स्थान पर

इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 295 मैचों में 122 फिफ्टीस जड़ी हैं। कोहली ओडीआई में 13,906 रन बना चुके हैं।

कुमार संगकारा तीसरे स्थान पर

इस लिस्ट में श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा तीसरे स्थान पर हैं। कुमार संगकारा ने 404 ओडीआई मुकाबलों में 118 अर्धशतक जड़े हैं।

रिकी पोंटिंग का चौथा स्थान

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने 375 ओडीआई में 112 अर्धशतक जड़े हैं।

जैक कैलिस पांचवे स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस 103 अर्धशतक लगाकर इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। कैलिस ने 328 मुकाबलों में यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

महिला जयवर्धने

श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। जयवर्धने ने 448 मुकाबलों में 96 अर्धशतक जड़े हैं।

वनडे इंटरनेशनल में इन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक अर्धशतक जड़े हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM