भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हुई। श्रीलंका ने यह सीरीज 27 साल बाद जीती।
श्रीलंकाई टीम ने यह सीरीज 2-0 से जीती। इस दौरान आईसीसी की वनडे रैंकिंग भी जारी की गई। जिसमें इंडिया को बड़ा फायदा मिला।
रैंकिंग में भारतीय टीम का शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बेहतर बल्लेबाजी का फायदा मिला।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ। रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव ने आईसीसी रैंकिंग में पांच स्थान की लंबी छलांग लगाई।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर काबिज है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के 118 अंक हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका के 112 अंक है और वह तीसरे नंबर पर है।
पाकिस्तान 106 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम टॉप-5 रैंकिंग को पूरा करती है।
आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें, तो पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर-1 पर हैं। वहीं भारत के शुभमन गिल 782 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
आईसीसी रैंकिंग टीम इंडिया के लिए बेहद शानदार रही। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com