ODI में इन खिलाड़ियों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट


By Amrendra Kumar Yadav13, Aug 2024 02:30 PMjagran.com

क्रिकेट है लोकप्रिय खेल

क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं, जिनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ऐसे गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने ओडीआई में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इन गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल है।

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 350 ओडीआई मैच खेले और इस दौरान 534 विकेट लेने में सफल रहे।

तेज गेंदबाज वसीम अकरम

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। अकरम ने 356 मैचों में 502 विकेट लिए हैं।

वकार यूनुस तीसरे स्थान पर

पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज वकार यूनुस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वकार यूनुस ने 262 ओडीआई मैचों में 416 विकेट झटके हैं।

चामिंडा वास

श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज ने 322 ओडीआई में 400 विकेट लिए हैं।

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। शाहिद ने 398 ओडीआई में 395 विकेट झटके हैं।

शॉन पोलॉक

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पोलाक इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। पोलॉक ने 303 ओडीआई में 393 विकेट लिए हैं।

ओडीआई में इन गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट झटके हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com