क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं, जिनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।
ऐसे गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने ओडीआई में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इन गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल है।
श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 350 ओडीआई मैच खेले और इस दौरान 534 विकेट लेने में सफल रहे।
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। अकरम ने 356 मैचों में 502 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज वकार यूनुस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वकार यूनुस ने 262 ओडीआई मैचों में 416 विकेट झटके हैं।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज ने 322 ओडीआई में 400 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। शाहिद ने 398 ओडीआई में 395 विकेट झटके हैं।
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पोलाक इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। पोलॉक ने 303 ओडीआई में 393 विकेट लिए हैं।
ओडीआई में इन गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट झटके हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com