आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर है। आइए इन टीमों के बारे में जानें।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम नंबर 1 पर काबिज है। टीम ने अब तक कुल 9 टेस्ट खेलते हुए 6 में कामयाबी हासिल की।
भारतीय टीम के पास 74 अंक हैं। टीम का पीसीटी इस वक्त 68.51 का है। इसलिए भारत नंबर एक पर मौजूद है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 8 में उसे जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह से उसका पीसीटी 62.60 का है, इसलिए टीम इस वक्त दूसरे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक डब्ल्यूटीसी के तहत 6 मुकाबले खेलते हुए 3 मैचों में जीत हासिल की और तीन में हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड की टीम जीत प्रतिशत साफ तौर पर 50 का है। इसके चलते टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है।
श्रीलंका टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। टीम ने अब तक कुल 4 मैच खेलते हुए 2 में जीत, तो वहीं तो में हार का सामना किया।
ये टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप 5 टीम में आती है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com