Soundarya Sharma अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस के इयररिंग्स का स्टाइल सभी एक्ट्रेसेज से अलग होता है। आइए देखते हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
एक्ट्रेस के लंबे चेन डेंगल इयररिंग्स देखने में बेहद एलिगेंट लग रहे है। आप इन इयररिंग को लहंगे पर पहनकर अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
क्लासी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के ये गोल्डन कलर के इयररिंग बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं।
मेहफिल में खूबसूरत और रॉयल लुक लेने के लिए आप आउटफिट्स के साथ एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश झुमको को पेयर कर सकती हैं। यह आपके लुक को और क्लासी बनाएंगे।
आप ड्रेस पर इन सिंपल और स्टाइलिश पर्ल इयररिंग को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में बेहद क्लासी लुक दे रहा है। इयररिंग का डिजाइन काफी यूनिक है।
ज्यादातर अभिनेत्री अपने आउटफिट पर हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। लेकिन Soundarya के यह स्टाइलिश और अट्रैक्टिव इयररिंग्स लड़कियों को काफी पसंद आते हैं, जो आपके आउटफिट को अट्रैक्टिव लुक देंगे।
एक्ट्रेस के यह टियर ड्रॉप इयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आप इयररिंग्स को वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट्स पर स्टाइल कर सकती हैं।
आउटफिट की शोभा में चार-चांद लगाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्साली और रॉयल लुक देने वाले इयररिंग्स को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamsoundaryasharma)