हर पार्टी में दिखेंगी खास, ट्राई करें Jasmine जैसे हेयर स्टाइल्स


By Akshara Verma07, Mar 2025 08:00 AMjagran.com

Jasmine के गॉर्जियस हेयर स्टाइल्स

पार्टी में स्टाइलिश ड्रेसेज के साथ गॉर्जियस लुक लेना चाहती हैं? तो चिंता न करें। आज हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं टीवी की फेमस एक्ट्रेस Jasmine Bhasin के क्लासी हेयर स्टाइल।

हाई पोनीटेल

Jasmin Bhasin ने आगे से बालो को स्लाइड करके हाई पोनी हेयर स्टाइल को ब्लैक ड्रेस के साथ कैरी किया है। आप नॉर्मल ड्रेस के साथ भी हेयर स्टाइल के बना सकती हैं।

रोप पोनीटेल

आप अपनी ड्रेस को मॉडर्न लुक देने के लिए एक्ट्रेस के इस पानी हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

लाइट कर्ली वेव्स

एक्ट्रेस के बालों में कर्ली वेव्स सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में क्लासी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पोनी स्टाइल

आप ऑफिस में ग्लैमरस के साथ सिंपल लुक लेने के लिए हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, यह हेयर स्टाइल फॉर्मल से लेकर स्टाइलिश ड्रेस के लुक में चार-चांद लगा देगा।

लो बन हेयर स्टाइल

रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह आपकी साड़ी को लहंगे में चार चांद लगा देगा।

ट्विस्टेड ब्रेड विद खुले बाल

एक्ट्रेस ने सूट के साथ ट्विस्टेड ब्रेड विद खुले बालों वाला हेयर स्टाइल कैरी किया है। यह हर आउटफिट को अट्रैक्टिव बना देता है। यंग गर्ल्स शादी या पार्टी में खूबसूरत लुक लेने के लिए ट्राई कर सकती हैं।

आउटफिट्स में ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्लासी हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@jasminbhasin2806)