अंकोल के पौधे को एक खास आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है, जिसके पत्तों, टहनियों और फलों में अनेक स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि अंकोल का पौधा किन रोगों में रामबाण माना जाता हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें। ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अंकोल के पत्तों में खास प्रकार के औषधीय गुण होते हैं, जिनकी मदद से सांस फूलना, नाक बंद होना व अस्थमा जैसी परेशानियों में राहत मिल सकती हैं।
अंकोल में पोटेशियम समेत कई अन्य खास तत्व पाए जाते हैं, जो दस्त को रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह आपको अंदर से भी मजबूत रखता है।
अंकोल ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसकी मदद से कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल में किया जा सकता है। आप भी इस जड़ी-बूटी का सेवन कर सकते हैं।
कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि अंकोल के पत्तों, फल व टहनियों से प्राप्त होने वाले रस में खास प्रकार के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।
अगर आप इस रस का सेवन करते हैं, तो ऐसे में आपको गठिया के लक्षणों से राहत मिल सकती है। एक बार यह रस डाइट में जरूर शामिल करें।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com