ईद पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, कैरी करें सोनाक्षी के ट्रेंडी Suit


By Shradha Upadhyay14, Mar 2024 06:00 PMjagran.com

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' हैं। जो कि फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस को लेकर तहलका मचाए रहती हैं।

सोनाक्षी ईद स्पेशल सलवार-सूट

ऐसे में रमजान का महीना शुरू हो चुका है। जिसके एक महीने बाद ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। तो यदि आप अपने ईद लुक को लेकर कन्फ्यूज हैं तो हम आपके लिए सोनाक्षी के ट्रेंडी सलवार-सूट लेकर आए हैं। आइये एक नजर डालते हैं।

सोनाक्षी अनारकली सूट

अभिनेत्री का ब्लैक गोल्डन वर्क अनारकली सूट ईद के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

सोनाक्षी गोटा वर्क शरारा सूट

आप ईद पर एक्ट्रेस के इस नियोन कलर गोटा वर्क शरारा सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन चोकर नेकपीस और मैचिंग इयररिंग बेस्ट रहेंगे।

सोनाक्षी स्कर्ट सूट

इन दिनों स्कर्ट सूट भी काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप ईद पर डार्क ग्रीन कलर के सिंपल सोबर लांग कुर्ती विद स्कर्ट सूट को कॉपी कर सकती हैं।

सोनाक्षी हैवी शरारा सूट

ईद पर आपको यदि चांद का टुकड़ा दिखना है तो सोनाक्षी के इस हैवी वर्क शरारा सूट से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

सोनाक्षी पेप्लम सूट

अभिनेत्री इस सिंपल सोबर स्ट्रैपी सिल्क पेप्लम स्टाइल सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ये लुक ईद के लिए बेस्ट है।

सोनाक्षी प्लाजो सूट

आप भी एक्ट्रेस की तरह ईद पर रेड कलर के जरी वर्क वाले प्लाजो सूट से खुद को प्रिटी लुक दे सकती हैं। रेड लवर्स के लिए ये शानदार रहेगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ