Sonakshi Sinha के सूट पहनकर भाई के रोका सेरेनमी में दिखें कमाल


By Akshara Verma27, Nov 2024 05:03 PMjagran.com

बॉलीवुड की असली सोना

बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनाक्षी सिन्हा अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रेस करती हैं। उनके सिंपल और ग्लैमरस स्टाइल ने उन्हें हर इवेंट में कॉन्फिडेंट दिखाया है। सुंदर ट्रेडिशनल आउटफिट एक्ट्रेस की खूबसूरती और फैशन सेंस में चार चांद लगाते हैं। भाई के रोका सेरेमनी में सबसे अलग लगना हैं, तो Sonakshi sinha के डिजाइनर सूट पहनें।

कढ़ाई वाला सूट

Sonakshi के इस सूट को आप अपने भाई के रोका सेरेमनी में पहन सकती हैं। यह देखने में ही रॉयल लुक देता है। इस सूट के साथ आप गोल्डन ज्वेलरी पेयर करके रिश्तेदारों के होश उड़ा सकती हैं।

कलियों वाला ब्लैक सूट

इस सूट का कलर कॉम्बिनेशन काफी सुंदर लग रहा हैं। फुल स्लीव्स के साथ इसकी चुन्नी का लुक एकदम खिलकर आ रहा हैं। इस सूट को आप ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के साथ कैरी करके हैवी बना सकती हैं।

फ्रॉक सूट

आप इस सूट को किसी भी त्योहार पर पहन सकती हैं। यह लूज प्लाजो का स्टाइल आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं। आप मेसी बन के साथ इस सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

शॉर्ट कुर्ती विद लहंगा

ऐसे सूट आजकल लड़कियों की पहली पसंद है। इस सिंपल लहंगे वाला डिजाइन आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देगा। इस स्टाइल के सूट के साथ आप हाई कलर्स वैवी हेयर स्टाइल करके काफी खूबसूरत लगेंगी।

प्लाजो विद हैवी एंब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस के इस सूट को दिन की शादी में पहन सकती हैं। इस सूट की हैवी चुन्नी और प्लाजो पूरे सूट को एक अलग लुक देगा। आप सूट को सिल्की हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं, ताकि लुक सिंपल और अट्रैक्टिव दिखे।

फ्लोरल सूट विद मल्टी कलर चुन्नी

भाई के रोका सेरेमनी में आप इस सिंपल और फलोरल सूट के साथ सिर्फ हैवी नेकलेस पहनकर भी काफी अट्रैक्टिव लग सकती हैं। ऐसे सूट आपको राजकुमारी जैसा लुक देते है, जिसमें आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि पार्टी में शाही जैसा महसूस करेंगी।

भाई के रोका सेरेमनी में आप Sonakshi sinha के एलिगेंट और स्टाइलिश सूट पहनकर सबसे अलग दिख सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@aslisona)