Sonakshi Sinha के पास हर तरह के क्लासी और खूबसूरत इयररिंग्स का अच्छा खासा कलेक्शन है, जो आपके आउटफिट को मकर संक्रांति पर दुसरों के लुक से बेहतक के साथ रॉयल दिखाएगा।
Sonakshi के ये इयररिंग्स देखने में प्यारे और खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल डिसेंट साड़ी या सूट के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
मकर संक्रांति पर खूबसूरत और रॉयल लुक लेने के लिए आप साड़ी के साथ एक्ट्रेस के इन सिल्वर कलर के झुमको को पेयर कर सकती हैं।
अभिनेत्री अपने आउटफिट पर हैवी नेकलेस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन Sonakshi के यह स्टाइलिश और अट्रैक्टिव इयररिंग्स लड़कियों को काफी पसंद आएंगे।
फूलो के गुलदस्ते जैसे आकार के ये इयररिंग्स आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। इसे आप मकर संक्रांति के त्योहार के साथ-साथ अपनी डेट पर जिन्स टॉप का साथ स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस के ब्लू कलर के लंबे ऑक्सिडाइज इयररिंग्स देखने में बेहद एलिगेंट लग रहे है। आप इन इयररिंग को मकर संक्रांति पर पहनकर पडोसनो के होश उठा सकती हैं।
फेस्टिवल्स और खास मौकों पर यह ट्रेडिशनल डिजाइन की चांदबालियां काफी खूबसूरत लगती है। ये आपको हर एथनिक लुक में हाइलाइट करवाएगा।
क्लासी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के ये गोल्डन कलर के इयररिंग बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं।
खूबसूरत आउटफिट को नोटिस करवाने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस के इयररिंग्स। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@aslisona)