Sonakshi के ये 7 हेयर स्टाइल करें ट्राई, लगेंगी बला की खूबसूरत


By Akshara Verma20, Jan 2025 01:40 PMjagran.com

Sonakshi के खूबसूरत हेयर स्टाइल डिजाइन

37 साल की उम्र में भी Sonakshi Sinha गजब की खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस एक्टिंग और ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस है, बल्कि उन्होंने अपने हेयर स्टाइल से लाखों लड़कियों को दीवाना बना रखा है। आप हर ओकेजन के हिसाब से हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लें।

लाइट कर्ली वेव्स

एक्ट्रेस के बालों में कर्ली वेव्स सुंदर लगते हैं। यह लुक बेहद कूल और ट्रेंडी है, जिसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस में क्लासी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ट्विस्टेड ब्रेड

एक्ट्रेस ने पंजाबी सूट लुक के साथ इस हेयर स्टाइल को कैरी किया है। इस ट्विस्टेड ब्रेड ने आउटफिट को अट्रैक्टिव बना दिया है, जिसे महिलाएं और लड़कियां खूबसूरत लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं।

बन हेयर स्टाइल

शादियों और पार्टी में ज्यादातर महिलाएं साड़ियों के साथ बन हेयर स्टाइल को कैरी करना पसंद करती हैं। आजकल यह स्टाइल ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने बन हेयर स्टाइल को क्लासी लुक देने के लिए गजके का इस्तेमाल किया हैं।

हाफ-टाई हेयरस्टाइल

यंग गर्ल्स क्लासी लुक के लिए हाफ-टाई हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह स्टाइल लंबी और छोटी दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगता है। इस लुक को आप बॉसी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए ट्राई कर सकती हैं।

पार्टीशन हेयर

यह लुक हर ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट है। एक्ट्रेस के इस पार्टीशन हेयर स्टाइल को आप हैवी साड़ी या नॉर्मल ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप सुंदर स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज के साथ भी इस लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

हाई पोनी स्टाइल

आप ऑफिस में एक्ट्रेस का यह हेयर स्टाइल ग्लैमरस के साथ सिंपल लुक लेने के लिए कॉपी कर सकती हैं। इस स्टाइल को आप फॉर्मल लुक से लेकर स्टाइलिश ड्रेस, सभी पर कैरी कर सकती हैं।

लो बन हेयर स्टाइल

साड़ी या सूट में रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह आपके लुक के साथ आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगाएगा।

आउटफिट्स में ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्लासी हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@aslisona)