सोमवार के दिन पड़ने वाली एकादशी को सोमवती एकादशी कहा जाता है, इस दिन पितरों की पूजा की जाती है। सोमवती अमावस्या आज मनाई जा रही है।
हर महीने पड़ने वाली अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है, इस दिन पूजा-पाठ का बहुत महत्व होता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन नकारात्मक शक्तियों का वास अधिक होता है।
ऐसे में सोमवती अमावस्या के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए, इन उपायों को करने से जीवन में खुशहाली आती है और सभी कष्ट दूर होते हैं।
इस दिन शिव जी की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए, वहीं शिव जी के साथ माता पार्वती और शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए।
वहीं शिव जी और माता पार्वती की पूजा करते समय सिंदूर, शंख, तुलसी के पत्ते,नारियल और फूल अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से शिव जी और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है।
सोमवती अमावस्या के दिन दूध और चावल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है, इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं।
सोमवती अमावस्या के दिन पितरों की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए और जल में काले तिल मिलाकर तर्पण करना चाहिए, ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है।
वहीं इस दिन गंगा स्नान का अत्यधिक महत्व है और स्नानादि के बाद गंगा चालीसा का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
अमावस्या के दिन ये उपाय करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM