आजकल बाहर एनवायनमेंट में इतना ज्यादा प्रदूषण हो गया है कि इसका असर स्किन पर दिखने लगता है। इस वजह से चेहरे की रौनक गायब हो जाती है।
बाहर के प्रदूषण, धूल, धूप की वजह से स्किन पोर्स तक आ जाते हैं, जिन्हें निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में चेहरे को साफ करने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट्स सोडा वाटर से चेहरा धुलने की सलाह देते हैं। इसका इस्तेमाल जापान और कोरिया जैसे देशों में भी हो रहा है।
स्किन को सोडा वॉटर से धुलने से चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है और स्किन की खोई हुई चमक वापस आती है।
सोडा वॉटर ऑयली स्किन में भी बहुत लाभकारी होता है। नियमित रूप से सोडा वॉटर का इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है।
इसका इस्तेमाल स्किन टोनर के रूप में किया जा सकता है। इसके अलावा सोडे का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने में भी किया जा रहा है।
हालांकि, सोडा वॉटर इस्तेमाल करते सोडे की गुणवत्ता की सही से जांच कर लें, क्योंकि कई बार बाजार में मिलने वाले सोडे में कैमिकल्स होते हैं, जो स्किन के लिए नकुसानदायक होते हैं।
सोडा वॉटर स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन अच्छे से साफ होती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com