सोडा वॉटर से धोएं चेहरा, स्किन करेगी ग्लो


By Amrendra Kumar Yadav25, Aug 2024 11:00 AMjagran.com

बढ़ता प्रदूषण स्किन के लिए है नुकसानदायक

आजकल बाहर एनवायनमेंट में इतना ज्यादा प्रदूषण हो गया है कि इसका असर स्किन पर दिखने लगता है। इस वजह से चेहरे की रौनक गायब हो जाती है।

स्किन होती है खराब

बाहर के प्रदूषण, धूल, धूप की वजह से स्किन पोर्स तक आ जाते हैं, जिन्हें निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सोडा वॉटर का करें इस्तेमाल

ऐसे में चेहरे को साफ करने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट्स सोडा वाटर से चेहरा धुलने की सलाह देते हैं। इसका इस्तेमाल जापान और कोरिया जैसे देशों में भी हो रहा है।

चेहरे पर जमा गंदगी होती है साफ

स्किन को सोडा वॉटर से धुलने से चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है और स्किन की खोई हुई चमक वापस आती है।

ऑयली स्किन से छुटकारा

सोडा वॉटर ऑयली स्किन में भी बहुत लाभकारी होता है। नियमित रूप से सोडा वॉटर का इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है।

स्किन टोनर के रूप में करें इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल स्किन टोनर के रूप में किया जा सकता है। इसके अलावा सोडे का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने में भी किया जा रहा है।

संभलकर करें इस्तेमाल

हालांकि, सोडा वॉटर इस्तेमाल करते सोडे की गुणवत्ता की सही से जांच कर लें, क्योंकि कई बार बाजार में मिलने वाले सोडे में कैमिकल्स होते हैं, जो स्किन के लिए नकुसानदायक होते हैं।

सोडा वॉटर स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन अच्छे से साफ होती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com