यूटरीन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम लेकिन गंभीर कैंसर है। जिसकी समय रहते पहचान करना बेहद जरूरी है।
आज हम आपको यूटरीन कैंसर के कुछ आम लक्षणों के बारे में बताएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
यूटरीन कैंसर तब होता है, जब गर्भाशय की आंतरिक परतों में मौजूद सेल्स में जेनेटिक चेजेंज होने लगते हैं और सेल्स गलत तरह से विकसित होने लगती है।
इसके चलते गर्भाशय में ट्यूमर बनने लगता है। यही ट्यूमर आगे चलकर कैंसर में बदल जाता है।
बार बार पेशाब का आना या फिर बाथरूम जाने की जरूरत महसूस होना यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।
अगर पीरियड्स के बीच ज्यादा ब्लीडिंग और सेक्स के दौरान ब्लीडिंग हो रही है, तो यह यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।
किसी डाइट प्लान को फॉलो किए बिना ही अगर अचानक से आपका वजन कम हो रहा है, तो ये यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।
बिना काम के ही अगर आपको हर वक्त थकान महसूस हो रही है, तो ये यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।
यूटरीन कैंसर के इन गंभीर लक्षणों को जरूर पहचानें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com