यूटरिन कैंसर होने पर नजर आते हैं ये लक्षण


By Farhan Khan09, Aug 2024 07:00 AMjagran.com

यूटरीन कैंसर

यूटरीन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम लेकिन गंभीर कैंसर है। जिसकी समय रहते पहचान करना बेहद जरूरी है।

यूटरीन कैंसर के कुछ आम लक्षण

आज हम आपको यूटरीन कैंसर के कुछ आम लक्षणों के बारे में बताएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

जेनेटिक चेजेंस

यूटरीन कैंसर तब होता है, जब गर्भाशय की आंतरिक परतों में मौजूद सेल्स में जेनेटिक चेजेंज होने लगते हैं और सेल्स गलत तरह से विकसित होने लगती है।

गर्भाशय में ट्यूमर बनना

इसके चलते गर्भाशय में ट्यूमर बनने लगता है। यही ट्यूमर आगे चलकर कैंसर में बदल जाता है।

बार-बार पेशाब आना

बार बार पेशाब का आना या फिर बाथरूम जाने की जरूरत महसूस होना यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।

पीरियड्स के बीच ज्यादा ब्लीडिंग

अगर पीरियड्स के बीच ज्यादा ब्लीडिंग और सेक्स के दौरान ब्लीडिंग हो रही है, तो यह यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।

अचानक वजन कम होना

किसी डाइट प्लान को फॉलो किए बिना ही अगर अचानक से आपका वजन कम हो रहा है, तो ये यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।

थकान होना

बिना काम के ही अगर आपको हर वक्त थकान महसूस हो रही है, तो ये यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।

यूटरीन कैंसर के इन गंभीर लक्षणों को जरूर पहचानें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com