आईसीसी की ताजा रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने बनाया यह विराट रिकॉर्ड


By Farhan Khan14, May 2025 11:09 AMjagran.com

भारत और श्रीलंका के बीच हुआ फाइनल मैच

हाल ही में भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक

टीम इंडिया को जीत दिलाने में भारतीय महिला बल्लेबाजों में से एक स्मृति मंधाना की अहम भूमिका रही। उन्होंने टीम के लिए शानदार शतक जड़ा था।

स्मृति मंधाना ने आईसीसी की रैंकिंग में बनाया यह रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना के शतक जड़ते ही उन्होंने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में जानें, ताकि आपको भी सही जानकारी हो सकें।

स्मृति मंधाना ने हासिल की नंबर दो की पोजीशन

आईसीसी की ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग में स्मृति मंधाना नंबर दो की पोजीशन पर पहुंच गई है। नंबर दो की पोजीशन पर पहले इंग्लैंड की नताली शिवर ब्रंट बनी हुई थी। मंधाना के पास अब 727 अंक हैं।

स्मृति मंधाना के मैच की संख्या

अगर हम स्मृति मंधाना के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक टेस्ट में 7, वनडे में 102 और टी20 में कुल 148 मैच खेले हैं।

स्मृति मंधाना के कुल रन

स्मृति मंधाना ने इस दौरान टेस्ट की 12 पारियों में 57.18 की औसत से 629, वनडे की 102 पारियों में 46.59 की औसत से 4473 और टी20 की 142 पारियों में 29.38 की औसत से कुल 3761 रन बनाएं।

स्मृति मंधाना के शतक और अर्धशतक

अगर हम स्मृति मंधाना के शतक और अर्धशतक की बात करें, तो उन्होंने टेस्ट में 3 अर्धशतक और 2 शतक, वनडे में 31 अर्धशतक और 11 शतक, टी20 में कुल 30 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि टी20 में उनके नाम एक भी शतक नहीं है।

स्मृति मंधाना के चौके और छक्के की संख्या

स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में चौके और छक्के भी खूब जड़े हैं। टेस्ट में उन्होंने 108 चौके और 3 छक्के, वनडे में 540 चौके और 4 छक्के, टी20 में 506 चौके और 73 छक्के जड़े हैं।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने नंबर दो की पोजीशन पर पहुंच गई है, जो कि अपने आप में एक विराट रिकॉर्ड है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com