आईपीएल का नया शेड्यूल हुआ जारी, जानें


By Farhan Khan13, May 2025 10:54 AMjagran.com

पंजाब और दिल्ली के बीच रद्द हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के तनाव के चलते यह मैच रद्द हो गया। यह मैच पंजाब और दिल्ली के बीच हुआ था। पंजाब ने 10 ओवर में 122 रन बनाए थे।

बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का शेड्यूल

अब बीसीसीआई ने सोमवार देर रात आईपीएल-2025 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। लीग का अगला मैच 17 मई को खेला जाएगा। लीग का फाइनल पहले 25 मई को खेला जाना था लेकिन अब तीन जून को खेला जाएगा।

17 मई के मैच का शेड्यूल

17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएगा। इसके अलावा प्लेऑफ में पहला क्वालिफायर 29 मई को खेला जाएगा।

एलिमिनेटर मैच

एलिमिनेटर मैच की बात करें, तो यह 30 मई को होगा। क्वालिफायर-2 मैच 1 जून और आईपीएल 2025 का फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। आईपीएल का फाइनल सभी के लिए रोमांचक साबित होगा।

18 मई के मैच का शेड्यूल

18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मैच जयपुर में दिन में खेला जाएगा। वहीं रात में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मैच दिल्ली में खेला जाएगा।

आईपीएल का डबल हैडर मैच

आईपीएल का दूसरा डबल हैडर 25 मई को होगा जिसमें दिन में पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

आईपीएल डबल हैडर का दूसरा मैच

आईपीएल का दूसरा डबल हैडर मैच का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।

आईपीएल में गुजरात का प्रदर्शन

अगर हम आईपीएल में पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो गुजरात टीम नंबर एक पर बनी हुई है। टीम ने कुल 11 मैच खेलते हुए 8 मैच में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।

आईपीएल 2025 में यह देखना बाकी है कि टीम और कितने रिकॉर्ड्स बनाती है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com