Blouse Fitting Hacks: टाइट ब्लाउज को फिट करने के लिए अपनाएं ये हैक्स


By Akshara Verma22, Feb 2025 01:24 PMjagran.com

टाइट ब्लाउज के लिए ये हैक्स

टाइट ब्लाउज को लूज करने के लिए आप इस स्टोरी में बताए गए इन हैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके ब्लाउज को भी स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक देगा।

पतली पट्टी से जोड़े

टाइट ब्लाउज को ढीला करने के लिए आप ब्लाउज से मैचिंग फैब्रिक की एक पतली पट्टी लेकर सिलाई करवा सकती हैं। यह आपके ब्लाउज को स्टाइलिश और खूबसूरत लगवाता है।

बैक पर बो या फ्लावर डिजाइन

अगर ब्लाउज को ढीला करना चाहती हैं, तो आप ब्लाउज के बैक पर कोई खूबसूरत सा डिजाइन जैसे बो और फ्लावर को बनवा सकती हैं। आजकल यह काफी ट्रेंड में भी है।

लूप्स लगवाएं

अगर आपका ब्लाउज टाइट हो गया है, तो आप लूप्स की सहायता से अपने अनुसार ब्लाउज को फिटिंग के साथ स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं।

डोरी का इस्तेमाल करें

डोरी ब्लाउज को एक डिजाइनर और गॉर्जियस लुक देती है। साथ ही, आप अपने टाइट ब्लाउज को ढीला करने के लिए डोरी को लगवा सकती है।

जिप लगवाएं

अगर आपका ब्लाउज बहुत ज्यादा टाइट हो गया है, तो आप एक्स्ट्रा मार्जिन पर चेन लगवा कर ब्लाउज को फिटिंग का करवा सकती हैं।

एक्सटेंडर का इस्तेमाल करें

ब्लाउज को अच्छे से फिट करने के लिए आप ब्रा एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक छोटा कपड़ा होता है, जिसे ब्लाउज के साथ जोड़कर फिटिंग का बनाया जा सकता है।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik