टाइट ब्लाउज को लूज करने के लिए आप इस स्टोरी में बताए गए इन हैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके ब्लाउज को भी स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक देगा।
टाइट ब्लाउज को ढीला करने के लिए आप ब्लाउज से मैचिंग फैब्रिक की एक पतली पट्टी लेकर सिलाई करवा सकती हैं। यह आपके ब्लाउज को स्टाइलिश और खूबसूरत लगवाता है।
अगर ब्लाउज को ढीला करना चाहती हैं, तो आप ब्लाउज के बैक पर कोई खूबसूरत सा डिजाइन जैसे बो और फ्लावर को बनवा सकती हैं। आजकल यह काफी ट्रेंड में भी है।
अगर आपका ब्लाउज टाइट हो गया है, तो आप लूप्स की सहायता से अपने अनुसार ब्लाउज को फिटिंग के साथ स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं।
डोरी ब्लाउज को एक डिजाइनर और गॉर्जियस लुक देती है। साथ ही, आप अपने टाइट ब्लाउज को ढीला करने के लिए डोरी को लगवा सकती है।
अगर आपका ब्लाउज बहुत ज्यादा टाइट हो गया है, तो आप एक्स्ट्रा मार्जिन पर चेन लगवा कर ब्लाउज को फिटिंग का करवा सकती हैं।
ब्लाउज को अच्छे से फिट करने के लिए आप ब्रा एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक छोटा कपड़ा होता है, जिसे ब्लाउज के साथ जोड़कर फिटिंग का बनाया जा सकता है।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik