‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल की फेमस एक्ट्रेस Saumya Tandon एक्टिंग के साथ-साथ अपनी स्किन को लेकर भी काफी पॉपुलर रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ स्किन केयर रूटीन शेयर किया हैं।
क्या आप स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस के स्किन केयर रूटीन को अजमा सकती हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस का सिंपल और आसान स्किन केयर रूटीन क्या हैं?
एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में बताया कि वह स्किन केयर करने के लिए सबसे पहला चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से साफ करती हैं। ऐसा करने के से चेहरे पर मौजूद सभी गंदगी साफ हो जाती है।
एक्ट्रेस के स्किन केयर रूटीन में दुसरा स्टेप आई क्रीम का होता है, जिसे वह सुबह और सोने से पहले इस्तेमाल करती हैं। वह डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह फ्री रेडिकल और सन डैमेज से बचने के लिए विटामिन-सी सीरम का इस्तेमाल करती हैं। यह सीरम उनकी स्किन को ब्राइट करने में भी मदद करता है। साथ ही, वह फेस वॉश के बाद चेहरे और गले पर विटामिन-सी सीरम की करीब 6-8 बूंदे लगाती हैं।
एक्ट्रेस के अनुसार स्किन को मॉइस्चराइज करना सबसे जरूरी होता हैं। वह ह्यलुरॉनिक एसिड और पेप्टाइड्स वाले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही, यह कोलेजन को भी बूस्ट करता है।
एक्ट्रेस अपने स्किन केयर रूटीन में 30 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का सबसे आखिरी में इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से उनकी स्किन फ्रेश रहती है। साथ ही, सन बर्न से भी बची रहती हैं।
एक्ट्रेस के अनुसार रोजाना 7-8 घंटे की नींद, हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज और खुश रहना भी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद जरूरी हैं।
ये हैं टीवी पर आने वाली भाभी जी का स्किन केयर रूटीन। ऐसी और अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@saumyas_world_)